Chauraha Mein Kaun sa Samas Hai? हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको चौराहा मे कौन सा समास हैं, भेद, उदाहरण के बारे में विस्तार से बताएंगे | स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओ में इससे बाहर कोई भी प्रश्न नहीं पुछा जायेगा तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े |
Table of Contents
Chauraha Mein Kaun sa Samas Hai?
चौराहा में प्रयुक्त समास का नाम – द्विगु समास
Chauraha Shabd mein Dvigu Samas Hai.
द्विगु समास की परिभाषा:
वह समास जिसमें पहला पद संख्यावाचक विशेषण हो और अन्य सभी पद किसी समूह या किसी समाहार का बोध करवाते हो, उन वाक्यों को द्विगु समास कहा जाता है।
द्विगु समास के भेद :-
1. समाहारद्विगु समास
2. उत्तरपदप्रधानद्विगु समास
1. समाहारद्विगु समास
समाहार का मतलब होता है समुदाय, इकट्ठा होना, समेटना उसे समाहारद्विगु समास कहते हैं।
2. उत्तरपदप्रधानद्विगु समास
उत्तरपदप्रधानद्विगु समास दो प्रकार के होते हैं।
(1) बेटा या फिर उत्पत्र के अर्थ में।
(2) जहाँ पर सच में उत्तरपद पर जोर दिया जाता है।
द्विगु समास के उदाहरण:-
- दशक: दस सालों का समूह
- शताब्दी: सौ सालों का समूह
- सप्ताह: सात दिनों का समूह
- महीना: तीस दिनों का समूह
- सप्ततंत्र: सात तंत्रों का समाहार
- दोपहर : दो पहरों का समाहार
- चौराहा: चार राहों का समूह
- तिरंगा: तीन रंगों का समूह
- इन्हे भी पढ़े: देशभक्ति में कौन सा समास है? – Deshbhakti Mein Kaun sa Samas Hai?
दोस्तों एग्जाम में समास से रिलेटेड एक न एक प्रश्न जरूर पूछा जाता है, इसलिए हमें इस छोटे टॉपिक को भी कवर किया है | Chauraha Mein Kaun sa Samas Hai?
हमे आशा है कि Chauraha Mein Kaun sa Samas Hai? टॉपिक आपको अच्छे से समझ आ गया होगा | अगर इस टॉपिक से रिलेटेड आपको कोई भी सवाल को तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूँछ सकते हो | हमारे अद्यापक आपके प्रश्न का उत्तर देंगे |