Parmeshwar Mein Kaun sa Samas Hai? हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको परमेश्वर में कौन सा समास है, भेद, उदाहरण के बारे में विस्तार से बताएंगे | स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओ में इससे बाहर कोई भी प्रश्न नहीं पुछा जायेगा तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े |
Table of Contents
Parmeshwar Mein Kaun sa Samas Hai?
परमेश्वर में प्रयुक्त समास का नाम – कर्मधारय समास
Parmeshwar mein karmdharay Samas Hai.
कर्मधारय समास की परिभाषा
जहाँ उत्तर पद प्रधान हो तथा ऐसे शब्दों का मेल हो, जिनमें से एक विशेष्य तथा दूसरा विशेषण होता है, या एक उपमेय तथा दूसरा उपमान होता है तो उसे कर्मधारय समास कहते हैं।
कर्मधारय समास के कुछ अन्य उदाहरण :
मृगलोचन = मृग के सामान लोचन
कनकलता – कनक के समान लता
घनश्याम – घन के समान श्याम (काला)
विद्याधन – विद्या रूपी धन
इन्हे भी पढ़े: पीताम्बर में कौन सा समास है?
दोस्तों एग्जाम में समास से रिलेटेड एक न एक प्रश्न जरूर पूछा जाता है, इसलिए हमें इस छोटे टॉपिक को भी कवर किया है |Parmeshwar Mein Kaun sa Samas Hai?
हमे आशा है कि Parmeshwar Mein Kaun sa Samas Hai? टॉपिक आपको अच्छे से समझ आ गया होगा | अगर इस टॉपिक से रिलेटेड आपको कोई भी सवाल को तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूँछ सकते हो | हमारे अद्यापक आपके प्रश्न का उत्तर देंगे |