Sajjan Ka Sandhi Vichchhed: हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको सज्जन का संधि विच्छेद के बारे में विस्तार से बताएंगे | स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओ में इससे बाहर कोई भी प्रश्न नहीं पुछा जायेगा तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े |
Table of Contents
Sajjan Ka Sandhi Vichchhed
दो शब्दों के मेल से बने शब्द को पुनः अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं। अर्थात संधि शब्दों को अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं
विच्छेद का अर्थ है पृथक करना।
सज्जन का संधि विच्छेद
संधि – सज्जन
विच्छेद – सत्+जन
सज्जन संधि का प्रकार
सज्जन में ” व्यंजन संधि” संधि है। सज्जन का संधि विच्छेद ” सत्+जन ” होता है। तथा इसमें “ व्यंजन संधि” लागू होती है।
इन्हे भी पढ़े:
आर्टिकल में अपने पढ़ा कि Sajjan Ka Sandhi Vichchhed हैं, हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।